चेन्नई/दक्षिण भारत। अभिनेता-राजनेता कमल हासन ने बुधवार को कहा कि उनकी पार्टी एमएनएम के राजनीतिक गठबंधन के लिए चर्चा चल रही है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि वे ऐसे किसी भी गुट का समर्थन करेंगे, जो 'निस्वार्थ भाव से' राष्ट्र के बारे में सोचेगा, लेकिन 'सामंती राजनीति' का हिस्सा बनने से परहेज करेगा।
अपनी मक्कल निधि मय्यम की 7वीं वर्षगांठ समारोह का नेतृत्व करने के बाद यहां संवाददाताओं को संबोधित करते हुए, हासन ने तमिल अभिनेता विजय की हालिया सियासी शुरुआत का भी स्वागत किया।
यह पूछे जाने पर कि क्या एमएनएम बहुदलीय विपक्षी इंडि ब्लॉक में शामिल होगी, उन्होंने कहा, 'मैंने पहले ही कहा है, यह वह समय है जब आपको दलगत राजनीति को खत्म करना होगा और राष्ट्र के बारे में सोचना होगा। जो कोई भी राष्ट्र के बारे में निस्वार्थ भाव से सोचेगा, मेरी एमएनएम उसका हिस्सा होगी।'
उन्होंने कहा, 'हालांकि एमएनएम स्थानीय सामंती राजनीति करने वालों से हाथ नहीं मिलाएगी।'
यह पूछे जाने पर कि क्या वे इंडि गठबंधन में शामिल हो गए हैं, उन्होंने कहा, 'नहीं, मैं नहीं शामिल हुआ हूं।'
अपनी पार्टी के संभावित राजनीतिक गठबंधन पर उन्होंने कहा, 'चर्चा चल रही है' और इस संबंध में कोई भी 'अच्छी खबर' मीडिया को बताई जाएगी।