'हार रहे उम्मीदवारों को जिताया' ... पाक के चुनावों में 'धांधली' के आरोपों पर क्या बोला अमेरिका?

'पाकिस्तानी मुख्य चुनाव आयुक्त और मुख्य न्यायाधीश 8 फरवरी के चुनावों में 'चुनाव-धांधली' में शामिल थे'

Photo: @WhiteHouse FB age

वॉशिंगटन/इस्लामाबाद/दक्षिण भारत। अमेरिका ने कहा है कि पाकिस्तान के हालिया चुनावों में 'हस्तक्षेप या धोखाधड़ी' के आरोपों की देश के कानूनों और प्रक्रियाओं के अनुसार पूरी तरह और पारदर्शी तरीके से जांच की जानी चाहिए।

अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने मंगलवार को रावलपिंडी के पूर्व आयुक्त लियाकत अली चट्ठा द्वारा लगाए गए धांधली के आरोपों के बारे में एक सवाल का जवाब देते हुए यह टिप्पणी की।

17 फरवरी को, वरिष्ठ पाकिस्तानी नौकरशाह ने आरोप लगाया कि मुख्य चुनाव आयुक्त और मुख्य न्यायाधीश 8 फरवरी के चुनावों में 'चुनाव-धांधली' में शामिल थे और 'इन सभी गलत कामों की जिम्मेदारी' लेते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया।

लियाकत अली चट्ठा ने आरोप लगाया कि जो उम्मीदवार चुनाव हार रहे थे, उन्हें 'जिताया' गया। उन्होंने दावा किया कि रावलपिंडी के 13 उम्मीदवारों को जबरदस्ती विजेता घोषित किया गया।

उन्होंने कहा, मैं इस सारे गलत कामों की जिम्मेदारी ले रहा हूं और आपको बता रहा हूं कि मुख्य चुनाव आयुक्त और मुख्य न्यायाधीश भी इसमें पूरी तरह से शामिल हैं।'

About The Author: News Desk