सीबीआई ने सत्यपाल मलिक के परिसरों सहित 30 से अधिक स्थानों पर छापे मारे

यह मामला कीरू जलविद्युत परियोजना के सिविल कार्यों को आवंटित करने में कथित भ्रष्टाचार से जुड़ा है

Photo: CBI website

नई दिल्ली/दक्षिण भारत। एक जल विद्युत परियोजना का ठेका देने में कथित भ्रष्टाचार की जांच के मामले में सीबीआई ने गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक से जुड़े परिसरों सहित 30 से अधिक स्थानों पर छापे मारे।

यह मामला 2,200 करोड़ रुपए के कीरू जलविद्युत परियोजना के सिविल कार्यों को आवंटित करने में कथित भ्रष्टाचार से जुड़ा है।

सत्यपाल मलिक ने दावा किया था कि उन्हें 624-मेगावाट से संबंधित दो फाइलों को मंजूरी देने के लिए 300 करोड़ रुपए की रिश्वत की पेशकश की गई थी। 

सीबीआई ने जांच के सिलसिले में पिछले महीने दिल्ली और जम्मू-कश्मीर में लगभग आठ स्थानों पर छापे मारे थे। उसकी टीम ने 21 लाख रुपए से ज्यादा की नकदी के अलावा डिजिटल उपकरण भी जब्त किए थे। 

इस संबंध में समाचार एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवालों से बताया कि कीरू जलविद्युत परियोजना अनुबंध देने से जुड़े कथित भ्रष्टाचार की जांच के तहत, सीबीआई जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के परिसरों सहित 30 से अधिक स्थानों पर छापेमारी कर रही है।

About The Author: News Desk