पश्चिम बंगाल: भाजपा प्रतिनिधिमंडल संदेशखाली का दौरा करेगा

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के दौरे की भी संभावना

टीम का नेतृत्व राज्य इकाई के दोनों महासचिव लॉकेट चटर्जी और अग्निमित्रा पॉल करेंगे

कोलकाता/दक्षिण भारत। पश्चिम बंगाल भाजपा की एक महिला टीम शुक्रवार को संकटग्रस्त संदेशखाली का दौरा करने के लिए पूरी तरह तैयार है, जहां तृणमूल कांग्रेस नेताओं द्वारा ग्रामीणों पर अत्याचार के आरोपों को लेकर विरोध प्रदर्शन हो रहा है।

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) के एक प्रतिनिधिमंडल के भी आज दोपहर क्षेत्र का दौरा करने की संभावना है।

भाजपा टीम का नेतृत्व राज्य इकाई के दोनों महासचिव लॉकेट चटर्जी और अग्निमित्रा पॉल करेंगे।

पॉल ने कहा, 'हम संदेशखाली की महिलाओं से मिलना चाहते हैं और उनकी शिकायतें सुनना चाहते हैं।'

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने बुधवार को क्षेत्र में जारी हिंसा और मानवाधिकार उल्लंघनों को लेकर राज्य सरकार और पुलिस प्रमुख को नोटिस जारी किया था।

उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखाली में बड़ी संख्या में महिलाओं ने तृणमूल कांग्रेस के कद्दावर नेता शाहजहां शेख और उनके समर्थकों पर जबरदस्ती जमीन हड़पने और यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है।

About The Author: News Desk