हैदराबाद/दक्षिण भारत। तेलंगाना में विपक्षी बीआरएस विधायक जी लस्या नंदिता की शुक्रवार को यहां पटानचेरु में एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि यह घटना शुक्रवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे हुई, जब वे जिस कार से यात्रा कर रही थीं, वह आउटर रिंग रोड (ओआरआर) पर एक मेटल क्रैश बैरियर से टकरा गई। इससे उसकी मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि दुर्घटना में कार चालक को भी चोटें आई हैं।
सिकंदराबाद छावनी (एससी) से 36 वर्षीया विधायक को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था।