चेन्नई/दक्षिण भारत। मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) राजीव कुमार ने भारतीय चुनाव आयोग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ शुक्रवार को लोकसभा चुनाव की तैयारियों की अपनी दो दिवसीय समीक्षा शुरू की।
वे प्रमुख पार्टियों सहित नौ राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से मिलेंगे और चुनाव कराने संबंधी मुद्दों पर चर्चा करेंगे। उसके बाद, दिन में जिला कलेक्टरों और पुलिस अधीक्षकों के साथ एक समीक्षा बैठक भी करेंगे।
तमिलनाडु के मुख्य सचिव और राज्य के पुलिस महानिदेशक के साथ अपनी बैठक समाप्त करने से पहले मुख्य चुनाव आयुक्त तमिलनाडु, कर्नाटक और केरल के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों के अलावा प्रवर्तन एजेंसियों के अधिकारियों से मुलाकात करेंगे।