मोहम्मद शमी के टखने का हुआ ऑपरेशन, मोदी ने भेजा यह संदेश

मोहम्मद शमी ने पिछले साल वनडे विश्व कप में भारत को फाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी

Photo: @mdshami.11 instagram account

नई दिल्ली/दक्षिण भारत। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के सर्जरी के बाद शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। 

शमी के बाएं अकिलीज़ टेंडन की सफल सर्जरी हुई है, जिसके कारण वे अगले महीने होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग और संभवतः जून में होने वाले टी20 विश्व कप से बाहर हो गए हैं।

मोदी ने एक्स पर पोस्ट किया, 'आपके शीघ्र स्वस्थ होने और अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं मोहम्मद शमी! मुझे विश्वास है कि आप उस साहस के साथ इस चोट पर काबू पा लेंगे, जो आपके लिए बहुत महत्त्वपूर्ण है।'

बता दें कि मोहम्मद शमी ने पिछले साल वनडे विश्व कप में भारत को फाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने भारत की तरफ से अपना अंतिम मैच 19 नवंबर, 2023 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व कप फाइनल के रूप में खेला था। उनका सोमवार को लंदन में ऑपरेशन किया गया।

About The Author: News Desk