कांग्रेस सरकार ने इस राज्य में दो चुनावी 'गारंटियां' शुरू कीं

मुख्यमंत्री और उनके कैबिनेट सहयोगियों ने यहां राज्य सचिवालय में इस योजना की शुरुआत की

Photo: Indian National Congress FB page

हैदराबाद/दक्षिण भारत। तेलंगाना सरकार ने मंगलवार को सत्तारूढ़ कांग्रेस की दो चुनावी 'गारंटियां'- 500 रुपए में एलपीजी सिलेंडर की आपूर्ति और गरीबों को 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली की आपूर्ति शुरू कीं।

मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी और उनके कैबिनेट सहयोगियों ने यहां राज्य सचिवालय में इस योजना की शुरुआत की।

सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर योजना और बिजली आपूर्ति योजना का नाम क्रमशः 'महालक्ष्मी' और 'गृह ज्योति' है।

इस अवसर पर अपने संबोधन में रेवंत रेड्डी ने याद दिलाया कि कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पिछले साल सितंबर में तेलंगाना के लोगों के लिए छह चुनावी 'गारंटियों' की घोषणा की थी।

उन्होंने कहा कि दो योजनाओं - सरकारी आरटीसी बसों में महिलाओं के लिए मुफ्त यात्रा और राजीव आरोग्य श्री (गरीबों के लिए 10 लाख रुपए की स्वास्थ्य योजना) का कार्यान्वयन पिछले साल दिसंबर में उनकी सरकार के सत्ता संभालने के 48 घंटों के भीतर शुरू किया गया था।

About The Author: News Desk