कोलकाता/दक्षिण भारत। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने गुरुवार को संदेशखाली मामले में टीएमसी नेता शाहजहां शेख की गिरफ्तारी का स्वागत किया और कहा कि बंगाल के कुछ हिस्सों में राज कर रहे अपराधियों को सलाखों के पीछे डालने का समय आ गया है।
फरार टीएमसी नेता शाहजहां शेख को गुरुवार तड़के संदेशखाली द्वीप से लगभग 30 किमी दूर मिनाखान के एक घर से गिरफ्तार किया गया।
राज्यपाल ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'यह अंत की शुरुआत है। हमें बंगाल में हिंसा के चक्र को समाप्त करना होगा। बंगाल के कुछ हिस्सों में गुंडों का बोलबाला है। यह खत्म होना चाहिए और गैंगस्टरों को सलाखों के पीछे डाला जाना चाहिए।'
बोस ने कहा कि संदेशखाली घटना केवल एक हिमशैल का टिप है, जिससे पता चलता है कि इसमें जो दिख रहा है, उसके अलावा भी बहुत कुछ है।