नई दिल्ली/दक्षिण भारत। केंद्र सरकार ने गुरुवार को 75,021 करोड़ रुपए के परिव्यय के साथ छत पर सौर योजना, पीएम-सूर्य घर: मुफ्ती बिजली योजना को मंजूरी दे दी। इसके तहत सौर संयंत्रों की स्थापना के लिए 78,000 रुपए तक की सब्सिडी और एक करोड़ घरों के लिए 300 यूनिट मुफ्त बिजली प्रदान की जाएगी।
केंद्रीय कैबिनेट की बैठक के बाद मीडिया को जानकारी देते हुए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि एक करोड़ घरों के लिए रूफटॉप सोलर लगाने और हर महीने 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने की योजना को मंजूरी दे दी गई है।
एक आधिकारिक बयान में कहा गया, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने छत पर सौर ऊर्जा यंत्र स्थापित करने और एक करोड़ घरों के लिए हर महीने 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली प्रदान करने के लिए 75,021 करोड़ रुपए के कुल परिव्यय के साथ पीएम-सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना को मंजूरी दे दी है।'