बेंगलूरु/दक्षिण भारत। बेंगलूरु के रामेश्वरम कैफे में शुक्रवार को धमाका होने के बाद सोशल मीडिया पर कई तरह के कयास लगाए जाने लगे थे। पहले यह माना जा रहा था कि धमाका सिलेंडर की वजह से हुआ है। मौके पर आई दमकल से जुड़े अधिकारी ने भी बताया कि उन्हें सिलेंडर धमाके की सूचना दी गई थी।
बाद में बेंगलूरु दक्षिण से सांसद तेजस्वी सूर्या ने इस चर्चा को नया मोड़ दिया। सूर्या ने ट्वीट किया, 'अभी-अभी रामेश्वरम कैफे के संस्थापक नागराज से उनके रेस्तरां में हुए धमाके के बारे में बात हुई। उन्होंने मुझे बताया कि धमाका एक ग्राहक द्वारा छोड़े गए बैग के कारण हुआ, न कि किसी सिलेंडर विस्फोट के कारण। उनका एक कर्मचारी घायल हो गया है।'
तेजस्वी सूर्या ने कहा, 'यह स्पष्ट रूप से बम धमाके का मामला प्रतीत होता है। बेंगलूरु, मुख्यमंत्री सिद्दरामैया से स्पष्ट जवाब मांगता है।'