बेंगलूरु/मैसूरु/दक्षिण भारत। एक मार्च को शहर के रामेश्वरम कैफे में हुए बम धमाके में पुलिस ने अपनी जांच तेज कर दी है।
कर्नाटक सरकार ने शनिवार को विश्वास जताया कि घटना के पीछे के लोगों को सीसीटीवी छवियों के आधार पर जल्द से जल्द पकड़ लिया जाएगा।
उसने कहा कि फिलहाल यह बताना संभव नहीं है कि घटना में कोई संगठन शामिल था या नहीं। कथित तौर पर कम तीव्रता वाले धमाके के संबंध में शुक्रवार देर रात पूछताछ के लिए एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया था, लेकिन इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई।
सरकार ने धमाके का कारण किसी की 'नाराज़गी' होने की आशंका का संकेत दिया।
मुख्यमंत्री सिद्दरामैया ने स्थिति का जायजा लेने के लिए गृह विभाग की बैठक बुलाई है। उन्होंने रामेश्वरम कैफे में हुए धमाके में शामिल अपराधी को पकड़ने का भरोसा जताया, क्योंकि उसकी हरकत कैमरे में कैद हो गई है।
उन्होंने मैसूरु में संवाददाताओं से कहा कि मास्क और टोपी पहने एक व्यक्ति बस से आया था। उसने कैफे के काउंटर से रवा इडली खरीदी और एक जगह बैठ गया। फिर उसने टाइमर सेट किया और चला गया।
उन्होंने कहा कि हम अपराधी को ढूंढ़ लेंगे, यह आसान होगा, क्योंकि उसका बस से उतरना, भोजनालय में टिफिन खरीदना, एक जगह बैठना और बैग रखते हुए सभी दृश्य आ गए हैं। हम उसे जल्द से जल्द ढूंढ़ लेंगे।