रामेश्वरम कैफे मामले की जांच एनआईए को सौंपने के सवाल पर क्या बोले सिद्दरामैया?

शहर अपराध शाखा (सीसीबी) मामले की जांच कर रही है

Photo: Siddaramaiah.Official FB page

चिक्कमगलूरु/दक्षिण भारत। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दरामैया ने रविवार को कहा कि जरूरत पड़ने पर सरकार रामेश्वरम कैफे धमाका मामले को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को सौंपने पर विचार कर सकती है।

बता दें कि एक मार्च को ब्रुकफील्ड स्थित मशहूर कैफे में हुए धमाके में 10 लोग घायल हो गए थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि शहर अपराध शाखा (सीसीबी) मामले की जांच कर रही है।

भाजपा की ओर से एनआईए जांच की मांग पर सिद्दरामैया ने कहा, 'हम देखेंगे। अभी तो जांच शुरू हुई है। अभी तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। अगर जरूरत पड़ी तो हम देखेंगे (एनआईए जांच के लिए)।'

भाजपा के इस आरोप पर कि शहर ब्रांड बेंगलूरु के बजाय 'बम बेंगलूरु' बन गया है, सिद्दरामैया ने जवाब दिया, 'जब भाजपा के कार्यकाल के दौरान चार बम धमाके हुए तो हमें इसे क्या कहना चाहिए? जब मंगलूरु कुकर धमाका हुआ, तब कौन शासन कर रहा था? मल्लेश्वरम में भाजपा के दफ्तर के सामने धमाका हुआ, तब शासन कौन कर रहा था? एनआईए, आईबी का प्रभारी कौन है? यह उनकी विफलता नहीं है?'

उन्होंने स्पष्ट किया, 'मैं बम धमाके का समर्थन नहीं कर रहा हूं। मैं इसकी निंदा कर रहा हूं, लेकिन भाजपा को इस पर राजनीति नहीं करनी चाहिए। बम धमाके कभी भी मामूली घटनाएं नहीं होतीं। सरकारों ने इसे हमेशा गंभीरता से लिया है। सार्वजनिक सुरक्षा बहुत महत्त्वपूर्ण है।'

About The Author: News Desk