नई दिल्ली/दक्षिण भारत। बेंगलूरु के एक कैफे में हुए धमाके की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को सौंप दी गई है। समाचार एजेंसी पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से सोमवार को यह जानकारी दी।
एक मार्च को पूर्वी बेंगलूरु के ब्रुकफील्ड में रामेश्वरम कैफे में हुए धमाके में कम से कम नौ लोग घायल हो गए थे।
पीटीआई ने खबर प्रकाशित की कि सूत्रों के मुताबिक धमाके की जांच एनआईए को सौंप दी गई है।
सूत्रों ने कहा कि टोपी, मास्क और चश्मा पहने एक व्यक्ति इस मामले में मुख्य संदिग्ध है और अभी भी उसका पता नहीं चल पाया है।