दपरे ने अप्रैल 2023 से फरवरी 2024 तक राजस्व में शानदार वृद्धि दर्ज की

महाप्रबंधक अरविंद श्रीवास्तव ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को बधाई दी है

Photo: SWRailway FB page

हुब्बली/दक्षिण भारत। दक्षिण पश्चिम रेलवे (दपरे) ने पिछले वर्ष की इसी अवधि के 6274.16 करोड़ रुपए की तुलना में अप्रैल से फरवरी 2024 के दौरान 11.09 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 6970.18 करोड़ रुपए का सकल राजस्व (अनुमानित) अर्जित किया है।

दपरे का मूल यात्री राजस्व अप्रैल से फरवरी 2024 के दौरान 12.86 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 2837.87 करोड़ रुपए है, जबकि पिछले वर्ष की इसी अवधि में यह 2514.44 करोड़ रुपए था।

मूल माल ढुलाई राजस्व में उल्लेखनीय वृद्धि देखी गई है। यह फरवरी 2024 तक 4590.52 करोड़ रुपए तक पहुंच गई, जो कि पिछले वर्ष के 4167.88 करोड़ रुपए से 10.14 प्रतिशत की महत्त्वपूर्ण वृद्धि दर्शाता है।

फरवरी 2024 तक बढ़े हुए माल लदान में 8.60 प्रतिशत की पर्याप्त वृद्धि दर्ज की गई, जो 45.32 मिलियन टन है, जबकि पिछले वर्ष की इसी अवधि के दौरान यह 41.73 मिलियन टन थी।

महाप्रबंधक अरविंद श्रीवास्तव ने इस उपलब्धि में शामिल सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को बधाई दी है।

About The Author: News Desk