बेंगलूरु/दक्षिण भारत। कर्नाटक पुलिस अपने स्वर्ण जयंती वर्ष पर भारतीय स्टेट बैंक के सहयोग से 5,000 और 10,000 रन का आयोजन करेगी। इसकी टैगलाइन 'फिटनेस फॉर ऑल' है। इसका उद्देश्य ड्रग मुक्त कर्नाटक को बढ़ावा देना भी है।
आयोजन के लिए पंजीकरण पहले ही शुरू हो चुका है। इस रन में देशभर से सभी आयु समूहों के 10,000 से ज्यादा धावकों के शामिल होने की उम्मीद है। यह 10 मार्च को विधान सौधा के सामने शुरू और समाप्त होगी।
10,000 रन को सुबह 6.30 बजे और 5,000 रन को सुबह 7.15 बजे हरी झंडी दिखाई जाएगी। रन का मार्ग कब्बन पार्क के आसपास होगा। यह रन हरित बेंगलूरु और साइबर अपराध पर जागरूकता के महत्त्व को भी बढ़ाएगी। इसका उद्देश्य नागरिकों को स्वस्थ और फिट जीवन अपनाने के लिए प्रोत्साहित करना है।
दौड़ के लिए इवेंट लोगो और टी-शर्ट का अनावरण करते हुए पुलिस महानिदेशक डॉ. आलोक मोहन ने कहा कि देश के युवाओं और बुजुर्गों के बीच खेल, फिटनेस और स्वास्थ्य की संस्कृति को बढ़ावा देने की जरूरत है। इस तरह की पहल इसमें काफी मदद करेगी। इस पहल के माध्यम से, हम हरित बेंगलूरु के लिए जागरूकता पैदा करना चाहते हैं।
इस अवसर पर एसबीआई के मुख्य महाप्रबंधक कृष्ण शर्मा ने कहा कि हम अच्छे स्वास्थ्य, स्वस्थ जीवन को प्रोत्साहित करने के अग्रदूत बनने से खुश हैं।
रन की 3 अलग-अलग श्रेणियों में 18 लाख से ज्यादा कुल पुरस्कार राशि होगी। कर्नाटक पुलिस ने 50,000 रुपए के नकद पुरस्कार के साथ एक रोलिंग ट्रॉफी 'डीजीपी कर्नाटक कप' भी शुरू की है, जो पुरुष और महिला दोनों वर्गों में 10 किमी रेस के पहले फिनिशर को दी जाएगी। पुरुष और महिला, दोनों वर्गों में सबसे तेज धावक को कुल पुरस्कार राशि 1,50,000 रुपए प्रत्येक को मिलेगी।