कर्नाटक: मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री को धमाकों की धमकी, ईमेल भेजकर 25 लाख डॉलर मांगे

उन्होंने ईमेल को पुलिस अधिकारियों को भेज दिया है, जो अब प्रेषक का पता लगाने के लिए काम कर रहे हैं

Photo: Siddaramaiah.Official FB page

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दरामैया और उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार को एक ईमेल मिला है, जिसमें 25 लाख अमेरिकी डॉलर का भुगतान नहीं करने पर राज्य के विभिन्न ठिकानों पर धमाके करने की धमकी दी गई है।

शिवकुमार, जो प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भी हैं, ने मंगलवार को संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने ईमेल को पुलिस अधिकारियों को भेज दिया है, जो अब प्रेषक का पता लगाने के लिए काम कर रहे हैं।

उन्होंने कहा, 'मुझे और मुख्यमंत्री सिद्दरामैया को तीन दिन पहले ईमेल मिला था। यह मेरे फोन में है और मैंने इसे जांच के लिए पुलिस को भेज दिया है।'

उनके अनुसार, प्रेषक 'शाहिद खान' है, जिसने भविष्य के लिए एक अन्य ईमेल आईडी भी साझा की है। ईमेल में सार्वजनिक स्थानों पर धमाकों की धमकी दी गई है।

शिवकुमार ने कहा, 'हमें नहीं पता कि यह फर्जी है, फ्रॉड है, सच है, झूठ है या ब्लैकमेलर है। हमने इसे अपने पुलिस अधिकारियों को भेज दिया है। वे काम कर रहे हैं।

यह ईमेल एक मार्च को यहां व्हाइटफील्ड के पास ब्रुकफील्ड क्षेत्र में 'द रामेश्वरम कैफे' में कम तीव्रता वाले धमाके के ठीक बाद आया है।

About The Author: News Desk