बेंगलूरु: 'रामेश्वरम कैफे' धमाका मामले की जांच को लेकर अधिकारियों को मिले महत्त्वपूर्ण सुराग

नआईए ने संदिग्ध के बारे में जानकारी देने वाले को 10 लाख रुपए के नकद इनाम की घोषणा की है

Photo: @NIA_India X account

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने गुरुवार को कहा कि पिछले हफ्ते शहर के लोकप्रिय भोजनालय 'द रामेश्वरम कैफे' में हुए धमाके की जांच कर रहे अधिकारियों को कुछ 'अच्छे सुराग' मिले हैं, क्योंकि मुख्य संदिग्ध ने घटना के बाद अपने कपड़े बदले और बस से यात्रा की थी।

उन्होंने कहा कि ऐसा माना जाता है कि संदिग्ध ने धमाके के बाद एक बस से तुमकूरु जिला मुख्यालय शहर की ओर यात्रा की थी। अधिकारी सुरागों का पता लगा रहे हैं और बल्लारी तक उसके जाने की पुष्टि कर रहे हैं।

एक मार्च को पूर्वी बेंगलूरु के सूचना प्रौद्योगिकी गलियारे में ब्रुकफील्ड क्षेत्र के भोजनालय में इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस के कारण हुए धमाके, जिसमें 10 लोग घायल हो गए थे, की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) द्वारा की जा रही है। उसकी सहायता बेंगलूरु पुलिस की शहर अपराध शाखा कर रही है।

बता दें कि रामेश्वरम कैफे धमाका मामले में एनआईए ने संदिग्ध के बारे में जानकारी देने वाले को 10 लाख रुपए के नकद इनाम की घोषणा की है। सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी।

About The Author: News Desk