नई दिल्ली/दक्षिण भारत। मोदी सरकार ने महाशिवरात्रि व अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर करोड़ों परिवारों को बड़ी राहत दी है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को अपने एक्स अकाउंट पर इस संबंध में घोषणा की। उन्होंने कहा, 'आज महिला दिवस पर हमारी सरकार ने एलपीजी सिलेंडर के दाम 100 रुपए कम करने का फैसला किया है।'
उन्होंने कहा, 'इससे देशभर के लाखों परिवारों पर वित्तीय बोझ काफी कम हो जाएगा, विशेषकर हमारी नारी शक्ति को लाभ होगा।'
प्रधानमंत्री ने कहा, 'रसोई गैस को और अधिक किफायती बनाकर हमारा लक्ष्य परिवारों की भलाई का समर्थन करना और एक स्वस्थ वातावरण सुनिश्चित करना भी है।'
उन्होंने कहा, 'यह महिलाओं को सशक्त बनाने और उनके लिए 'जीवनयापन में आसानी' सुनिश्चित करने की हमारी प्रतिबद्धता के अनुरूप है।'