नई दिल्ली/दक्षिण भारत। प्रसिद्ध लेखिका व परोपकार कार्यकर्ता सुधा मूर्ति को शुक्रवार को राज्यसभा के लिए मनोनीत किया गया।
इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, 'उच्च सदन में उनकी उपस्थिति 'नारी शक्ति' का एक शक्तिशाली प्रमाण है, जो देश की नियति को आकार देने में महिलाओं की ताकत और क्षमता का उदाहरण है।'
उन्हें शुभकामनाएं देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, 'मुझे खुशी है कि भारत की राष्ट्रपति ने सुधा मूर्ति को राज्यसभा के लिए मनोनीत किया है। सामाजिक कार्य, परोपकार और शिक्षा सहित विविध क्षेत्रों में सुधाजी का योगदान अतुलनीय और प्रेरणादायक रहा है।'
इस पर प्रतिक्रिया देते हुए सुधा मूर्ति ने कहा कि उन्होंने कभी भी पद की मांग नहीं की और बिल्कुल पता नहीं था कि उन्हें मनोनीत का फैसला लिया गया।
सुधा मूर्ति इस समय थाईलैंड की यात्रा पर हैं। उन्होंने मीडिया को बताया कि 'यह समाचार महिला दिवस पर आया, जो दोहरा आश्चर्य है। मैं बहुत खुश हूं।' उन्होंने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया है।