इस्लामाबाद/दक्षिण भारत। पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के सह-अध्यक्ष आसिफ अली जरदारी (68) शनिवार को पाकिस्तान के 14वें राष्ट्रपति चुने गए। वे दूसरी बार पाकिस्तान के राष्ट्रपति बने हैं।
जरदारी पीपीपी और पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के संयुक्त उम्मीदवार थे, जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी महमूद खान अचकजई (75) सुन्नी इत्तेहाद काउंसिल (एसआईसी) के उम्मीदवार थे।
जरदारी को नेशनल असेंबली और सीनेट में 255 वोट मिले, जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी को 119 वोट मिले।
जरदारी से राष्ट्रपति चुनाव हारने के बाद अचकजई ने कहा है कि राष्ट्रपति चुनाव आमतौर पर निष्पक्ष था।
उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा, 'इस चुनाव के बारे में सबसे असामान्य बात यह थी कि पहली बार वोट न तो खरीदे गए और न ही बेचे गए।'