पेशावर/दक्षिण भारत। पाकिस्तान में खैबर पख्तूनख्वा के पेशावर में बोर्ड बाजार के पास रविवार सुबह हुए धमाके में कम से कम दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक घायल हो गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी है।
रेस्क्यू 1122 के प्रवक्ता बिलाल फैजी ने स्थानीय मीडिया से बातचीत करते हुए मृतकों की संख्या और घायलों की पुष्टि की। उन्होंने कहा कि शवों और घायलों को खैबर टीचिंग अस्पताल ले जाया गया और घटनास्थल की घेराबंदी कर दी गई है।
पेशावर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (संचालन) काशिफ आफताब अब्बासी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आतंकवाद निरोधक विभाग और अन्य कानून प्रवर्तन एजेंसियों की टीमें घटनास्थल पर पहुंची हैं और सबूत इकट्ठा कर रही हैं।
उन्होंने कहा, 'हमें यहां एक लगभग क्षत-विक्षत शव और एक क्षतिग्रस्त मोटरसाइकिल मिली है।'
एसएसपी ने बाद में एक साक्षात्कार में मीडिया को बताया, 'यह धमाका चार से पांच किलोग्राम विस्फोटक के परिवहन के दौरान हुआ। विस्फोटक को मोटरसाइकिल पर ले जाया जा रहा था।'
परिवहन में शामिल दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक घायल हो गया। संदिग्धों की पहचान की जा रही है।