चूरू: सांसद राहुल कस्वां भाजपा से इस्तीफा देने के बाद कांग्रेस में शामिल हुए

उन्होंने कहा, 'राजनीतिक कारणों के चलते आज भाजपा की प्राथमिक सदस्यता एवं संसद सदस्य पद से इस्तीफा दे रहा हूं'

Photo: @RahulKaswanMP X account

जयपुर/दक्षिण भारत। चूरू से सांसद राहुल कस्वां ने सोमवार को भाजपा से इस्तीफा दे दिया। वे कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। उन्होंने लोकसभा सदस्य पद से भी इस्तीफा दे दिया है।

अपने फैसले की घोषणा करते हुए, कस्वां, जिन्हें आगामी लोकसभा चुनावों के लिए भाजपा द्वारा टिकट नहीं दिया गया था, ने दो बार सांसद के रूप में चूरू का प्रतिनिधित्व करने का अवसर देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी नेताओं का आभार व्यक्त किया।

राहुल कस्वां ने अपने एक्स अकाउंट पर कहा, 'राम-राम मेरे चूरू लोकसभा परिवार ... मेरे परिवारजनो! आप सब की भावनाओं के अनुरूप, मैं सार्वजनिक जीवन का एक बड़ा फैसला लेने जा रहा हूं।'

उन्होंने कहा, 'राजनीतिक कारणों के चलते आज इसी समय, मैं भारतीय जनता पार्टी की प्राथमिक सदस्यता एवं संसद सदस्य पद से इस्तीफा दे रहा हूं।'

उन्होंने कहा, 'समस्त भारतीय जनता पार्टी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, प्रधानमंत्री नरें मोदी एवं अमित शाह का आभार प्रकट करता हूं, जिन्होंने मुझे 10 वर्षों तक चूरू लोकसभा परिवार की सेवा करने का अवसर दिया।'

राहुल कस्वां ने कहा, 'विशेष आभार मेरे चूरू लोकसभा परिवार का, जिन्होंने मुझे सदैव बहुमूल्य साथ, सहयोग और आशीर्वाद दिया।'

भाजपा ने चूरू लोकसभा सीट से दो बार के सांसद कस्वां की जगह पैरालंपिक स्वर्ण पदक विजेता देवेंद्र झाझरिया को टिकट दिया है।

About The Author: News Desk