नई दिल्ली/दक्षिण भारत। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को डीआरडीओ के वैज्ञानिकों को बधाई दी है। उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर महत्त्वपूर्ण जानकारी साझा की।
प्रधानमंत्री ने कहा कि मिशन दिव्यास्त्र के लिए हमारे डीआरडीओ वैज्ञानिकों पर गर्व है।
उन्होंने कहा कि मल्टीपल इंडिपेंडेंटली टारगेटेबल री-एंट्री व्हीकल (एमआईआरवी) तकनीक के साथ स्वदेशी रूप से विकसित अग्नि-5 मिसाइल का पहला उड़ान परीक्षण किया गया है।
इससे पहले चर्चा थी कि प्रधानमंत्री मोदी देशवासियों को संबोधित करेंगे। इसके बाद उनके एक्स अकाउंट पर सबकी नजर थी।
इसी चर्चा के बीच शाम 5:34 बजे प्रधानमंत्री ने एक्स पर उक्त जानकारी साझा की।
बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने हरियाणा के गुरुग्राम में राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने के अवसर पर कहा था कि मैं न छोटा सोच सकता हूं, न मैं मामूली सपने देखता हूं और न ही मैं मामूली संकल्प करता हूं। मुझे जो चाहिए ... विराट चाहिए, विशाल चाहिए और तेज गति से चाहिए, क्योंकि 2047 में मुझे देश को 'विकसित भारत' के रूप में देखना है।