ठाणे/दक्षिण भारत। महाराष्ट्र के ठाणे जिले के एक 71 वर्षीय व्यक्ति को उसकी बीमा पॉलिसी पर अच्छे रिटर्न का लालच देकर कथित तौर पर 72.67 लाख रुपए की धोखाधड़ी की गई है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
डोंबिवली इलाके के खोनी गांव के रहने वाले व्यक्ति को 19 फरवरी को एक महिला का फोन आया, जिसमें उसे उस बीमा पॉलिसी के लाभों और अन्य विवरणों के बारे में बताया गया, जो उसने पहले ही ले ली थी।
फिर उसकी पांच लोगों से बात करवाई गई, जिन्होंने अलग-अलग बहाने से उससे 72,67,683 रुपए का भुगतान करवाया। लेकिन बाद में जब उस व्यक्ति ने अपने पैसे मांगे, तो आरोपी ने गोलमोल जवाब दिया। बाद में उसका फोन उठाना बंद कर दिया। मानपाड़ा पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी है।
अधिकारी ने बताया कि व्यक्ति की शिकायत के बाद पुलिस ने सोमवार रात अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ संबंधित प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया।