बेंगलूरु/दक्षिण भारत। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दरामैया ने बुधवार को अपने प्रशासन की उपलब्धियों को पेश करने के लिए पांच कैबिनेट मंत्रियों को सरकारी प्रवक्ता नियुक्त किया।
ये मंत्री दिनेश गुंडू राव, कृष्णा बायरे गौड़ा, प्रियांक खरगे, ईश्वर खंड्रे और संतोष लाड हैं।
उन्होंने 'एक्स' पर कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि सरकार के प्रवक्ता नियुक्त किए गए ये सभी मंत्री सरकार की उपलब्धियों को प्रभावी ढंग से प्रदेश की जनता के सामने रखेंगे।
उनकी नियुक्ति के बारे में आधिकारिक संदेश में, मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव को निर्देश दिया कि वे विभागों के प्रमुखों को ऐसे उपाय करने का निर्देश दें, ताकि उन्हें समय-समय पर सरकार की उपलब्धियों के बारे में दस्तावेज और जानकारी प्रदान की जा सके।