चंडीगढ़/दक्षिण भारत। आम आदमी पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए गुरुवार को पंजाब के वास्ते आठ उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की। पार्टी ने आगामी लोकसभा चुनावों के लिए पांच कैबिनेट मंत्रियों को मैदान में उतारा है।
सूची के मुताबिक, कैबिनेट मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल को अमृतसर से, लालजीत सिंह भुल्लर को खडूर साहिब से, गुरुमीत सिंह खुदियां को बठिंडा से टिकट दिया गया है।
इसी तरह गुरुमीत सिंह मीत हेयर को संगरूर से और बलबीर सिंह को पटियाला से मैदान में उतारा गया है।
वहीं, जालंधर से सांसद सुशील रिंकू को फिर से इसी सीट से उम्मीदवार बनाया गया है।
पार्टी ने गुरप्रीत सिंह जीपी को फतेहगढ़ साहिब सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है। बस्सी पथाना से कांग्रेस के पूर्व विधायक सिंह हाल ही में आप में शामिल हुए थे।
पंजाबी अभिनेता करमजीत अनमोल को फरीदकोट सीट से चुनाव लड़ने के लिए टिकट दिया गया है।