हैदराबाद/दक्षिण भारत। ईडी ने शुक्रवार को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बीआरएस एमएलसी और पूर्व मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की बेटी के कविता को हिरासत में ले लिया।
प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों ने पहले उनके परिसरों पर छापेमारी की थी।
वरिष्ठ बीआरएस नेता और पूर्व मंत्री प्रशांत रेड्डी ने ईडी अधिकारियों के हवाले से कहा कि कविता को आज रात दिल्ली ले जाया जाएगा।
रेड्डी ने बीआरएस एमएलसी के आवास पर संवाददाताओं से कहा, 'उन्होंने हमें घर में बताया कि हम आपको (कविता) रात 8.45 बजे की फ्लाइट से दिल्ली ले जाएंगे। ऐसा प्रतीत होता है कि उन्होंने उन्हें हिरासत में लेने का फैसला कर लिया था और यहां आने से पहले ही कविता के लिए फ्लाइट टिकट भी बुक कर लिया था।'
बीआरएस के कार्यकारी अध्यक्ष केटी रामा राव और पूर्व मंत्री हरीश राव और बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता आवास पर एकत्र हुए और नारेबाजी की।