कोलकाता/दक्षिण भारत। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने संदेशखाली में ग्रामीणों से अवैध रूप से छीनी गईं और मछली फार्म में तब्दील की गईं जमीनों का अध्ययन करने और उनका उपयोग करने के तरीके सुझाने के लिए विशेषज्ञों की एक टीम का गठन किया है। राजभवन के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी है।
क्षेत्र के विशेषज्ञों ने बताया है कि निलंबित तृणमूल कांग्रेस नेता शाहजहां शेख द्वारा लोगों से कथित तौर पर छीनी गई और अब मूल मालिकों को लौटाई गई कृषि भूमि की ऊपरी मिट्टी मछली पालन के लिए खारे पानी की निकासी के कारण कृषि के लिए अनुपयुक्त हो गई है।
उन्होंने बताया कि ऊपरी मिट्टी को हटाने की जरूरत है। उन जमीनों को फिर से खेती के लिए उपयुक्त बनाने के वास्ते प्रतिस्थापित करने की जरूरत है।
उन्होंने यह भी राय दी कि कृषि के बजाय, इन जमीनों पर मछली पालन एक आर्थिक रूप से व्यावहारिक विकल्प होगा।
बोस, नई दिल्ली की अपनी हालिया यात्रा के दौरान, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद गए और इस मामले पर विशेषज्ञों के साथ चर्चा की।
इसके बाद उन्होंने मामले का अध्ययन करने और संदेशखाली में भूमि उपयोग के तरीके सुझाने के लिए एक समिति का गठन किया।