शिवमोगा/दक्षिण भारत। वरिष्ठ भाजपा नेता केएस ईश्वरप्पा के तीखे तेवर अपनाए जाने के बीच पार्टी के कर्नाटक अध्यक्ष बीवाई विजयेंद्र ने सोमवार को मुद्दा सुलझने का भरोसा जताया। उन्होंने कहा कि चुनाव लड़ने के लिए टिकट नहीं मिलने पर उम्मीदवारों का निराश होना स्वाभाविक है।
कर्नाटक में भाजपा के निर्माण और मजबूती में ईश्वरप्पा के योगदान को स्वीकार करते हुए उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों का फैसला पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व ने किया था। यह उनका फैसला नहीं था।
बता दें कि ईश्वरप्पा ने घोषणा की है कि वे आगामी लोकसभा चुनाव में शिवमोग्गा सीट से एक स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने अपने बेटे केई कांतेश को हावेरी निर्वाचन क्षेत्र से पार्टी टिकट से वंचित किए जाने के लिए विजयेंद्र और उनके पिता बीएस येडियुरप्पा को जिम्मेदार ठहराया है। पूर्व मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई को हावेरी से टिकट मिला है।