नई दिल्ली/दक्षिण भारत। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने तेलंगाना की राज्यपाल तमिलिसाई सौंदराजन का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। राष्ट्रपति भवन ने मंगलवार को एक बयान में यह जानकारी दी।
इसमें यह भी कहा गया कि राष्ट्रपति ने 'नियमित व्यवस्था होने तक झारखंड के राज्यपाल पी राधाकृष्णन को अपने कर्तव्यों के अलावा तेलंगाना के राज्यपाल और पुड्डुचेरी के उपराज्यपाल के कार्यों का निर्वहन करने के लिए नियुक्त किया है।'
सौंदराजन, जो पुड्डुचेरी की उपराज्यपाल भी थीं, ने सोमवार को अपना इस्तीफा दे दिया।
उन्होंने कहा था, 'मैंने अपनी इच्छा से इस्तीफा दिया है, क्योंकि मेरी इच्छा जनता की सीधे सेवा करने की है। मैं खुद को सार्वजनिक सेवा में शामिल करना चाहती हूं।'
यह इस्तीफा तमिलनाडु से आगामी लोकसभा चुनाव लड़ने की उनकी योजना की खबरों के बीच दिया गया है।
सौंदराजन ने साल 2019 का लोकसभा चुनाव दक्षिणी तमिलनाडु की थूथुकुडी सीट से भाजपा के टिकट पर लड़ा था।