नई दिल्ली/ दक्षिण भारत। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के नेता राज ठाकरे ने मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। इससे संकेत मिलता है कि भाजपा महाराष्ट्र में अपने कुनबे का विस्तार करने के लिए लोकसभा चुनाव में इस पार्टी के साथ गठबंधन करना चाहती है।
सोमवार को यहां पहुंचे ठाकरे जब शाह से मिले तो उनके साथ भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े भी मौजूद थे।
यदि गठबंधन पर मुहर लग जाती है, तो मनसे को महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई से चुनाव लड़ने के लिए एक सीट दी जा सकती है, जहां उनके चचेरे भाई उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाले शिवसेना गुट का कुछ प्रभाव है।
राज ठाकरे ने तब शिव सेना से नाता तोड़ लिया था, जब वह अविभाजित थी और उसका नेतृत्व उनके चचेरे भाई कर रहे थे। हालांकि, उनकी मनसे ज्यादा प्रभाव नहीं डाल सकी। राज ठाकरे को भले ही एक प्रभावशाली वक्ता के रूप में देखा जाता है, लेकिन उनकी पार्टी कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी।