सलेम/दक्षिण भारत। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को तमिलनाडु के सलेम में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि आज हमारा पूरा देश तमिलनाडु में भाजपा को मिल रहे अपार जनसमर्थन और प्रेम को देख रहा है। लोग भाजपा को लेकर उत्साहित हैं और यही बात इंडि गठबंधन को परेशान कर रही है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि तमिलनाडु ने तय कर लिया है कि 19 अप्रैल को हर वोट भाजपा को, राजग को जाएगा। इस अवसर पर उन्होंने विकसित भारत, विकसित तमिलनाडु और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण के लिए 400 से ज्यादा सीटें जीतने का नारा दोहराया।
प्रधानमंत्री ने कहा कि आज मुझे ऑडिटर रमेश की याद आ रही है। वे हमारी पार्टी के समर्पित नेता थे। वे एक महान वक्ता और बहुत मेहनती व्यक्ति थे। मैं उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। अभी तो चुनाव अभियान की शुरुआत हुई है। लेकिन इंडि गठबंधन के प्लान मुंबई में हुई उनकी पहली रैली में ही खुलकर सामने आ गए हैं। ये कह रहे हैं कि हिंदू धर्म की जिस शक्ति में आस्था होती है, उन्हें इस शक्ति का विनाश करना है। हिंदू धर्म में शक्ति किसे कहते हैं, यह तमिलनाडु का हर व्यक्ति जानता है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि इंडि गठबंधन वाले लोग बार-बार, जानबूझकर हिंदू धर्म का अपमान करते हैं। हिंदू धर्म के खिलाफ इनका हर बयान बहुत सोचा-समझा हुआ होता है। आप देखिए, किसी और धर्म का अपमान द्रमुक और कांग्रेस का इंडि गठबंधन नहीं करता, किसी और धर्म के खिलाफ इनकी जुबान से एक शब्द नहीं निकलता। लेकिन हिंदू धर्म को गाली देने में ये एक सेकंड नहीं लगाते।
प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारे शास्त्र साक्षी हैं कि विनाश उनका होता है, जो शक्ति को खत्म करने का विचार रखते हैं। ऐसे खतरनाक आइडिया को हराने की शुरुआत 19 अप्रैल को सबसे पहले मेरा तमिलनाडु करेगा।