बेंगलूरु/दक्षिण भारत। पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता बीएस येडियुरप्पा ने बुधवार को कहा कि कर्नाटक की शेष पांच लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों की सूची को 22 मार्च को अंतिम रूप दिया जाएगा।
भाजपा ने पिछले सप्ताह कर्नाटक में आगामी चुनावों के लिए 20 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची की घोषणा की, जिसमें कुल 28 निर्वाचन क्षेत्र हैं।
इसकी गठबंधन सहयोगी जद (एस) ने पहले ही घोषणा कर दी है कि वह तीन सीटों - हासन, मांड्या और कोलार - पर चुनाव लड़ेगी। हालांकि भाजपा की ओर से इस आशय की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।
कुछ मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, भाजपा कोलार सीट जद (एस) को देने में अनिच्छुक है।
येडियुरप्पा ने राष्ट्रीय राजधानी में बताया, 'कल हमने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ शेष पांच सीटों पर विस्तृत चर्चा की थी। अंतिम निर्णय की घोषणा 22 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से चर्चा के बाद की जाएगी।'
उन्होंने कहा, 'चूंकि भाजपा और जद (एस) के बीच गठबंधन है, इसलिए इस बार सभी 28 सीटें जीतना संभव होगा।'