नई दिल्ली/दक्षिण भारत। भाजपा ने लोकसभा चुनाव के लिए मंगलवार को तीन और उम्मीदवारों की घोषणा की, जिसमें साल 2019 में जीती गईं इन सीटों से केंद्रीय मंत्री राजकुमार रंजन सिंह सहित अपने सभी मौजूदा सांसदों को मौका नहीं दिया है।
इसने केंद्रीय मंत्री के स्थान पर मणिपुर सरकार में मंत्री थौनाओजम बसंत कुमार सिंह को आंतरिक मणिपुर निर्वाचन क्षेत्र से मैदान में उतारा है।
राजस्थान की दो सीटों में, भाजपा ने मौजूदा सांसद मनोज राजोरिया और जसकौर मीणा को हटाकर क्रमश: करौली-धौलपुर और दौसा से इंदु देवी जाटव और कन्हैया लाल मीणा को मैदान में उतारा है।
पार्टी ने सदन से अयोग्य ठहराए गए छह पूर्व कांग्रेस विधायकों को हिमाचल प्रदेश विधानसभा उपचुनाव के लिए अपना उम्मीदवार बनाया है।
भाजपा ने मंगलवार को गुजरात, सिक्किम, पश्चिम बंगाल और कर्नाटक सहित कई राज्यों में विधानसभा उपचुनावों के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा की।
पार्टी ने छह विधायकों को उन सीटों से मैदान में उतारा है, जो अयोग्य ठहराए जाने से पहले उनके पास कांग्रेस सदस्य के रूप में थीं।