नई दिल्ली/दक्षिण भारत। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत मजदूरी को संशोधित किया गया है। इससे विभिन्न राज्यों के लिए चार से 10 प्रतिशत के बीच बढ़ोतरी की गई है।
एक अधिसूचना के अनुसार, इस योजना के तहत हरियाणा में अकुशल श्रमिकों के लिए प्रतिदिन 374 रुपए की उच्चतम मजदूरी है, जबकि अरुणाचल प्रदेश और नागालैंड में सबसे कम 234 रुपए है।
सिक्किम की तीन पंचायतों- ग्नथांग, लाचुंग और लाचेन में मजदूरी दर 374 रुपए प्रतिदिन है।
योजना के तहत वेतन संशोधन को चुनाव आयोग से मंजूरी के बाद 27 मार्च को केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा अधिसूचित किया गया था, क्योंकि लोकसभा चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता लागू है।
अधिसूचना के अनुसार, गोवा में मजदूरी दर में बढ़ोतरी देश में सबसे अधिक 34 रुपए है और अब राज्य में प्रतिदिन भुगतान 356 रुपए हो गया है। आंध्र प्रदेश में प्रतिदिन 28 रुपए की बढ़ोतरी की गई और मजदूरी दर अब 300 रुपए है।
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के लिए वृद्धि सबसे कम 7 रुपए थी और दोनों राज्यों में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (एमजीएनआरईजीएस) के तहत श्रमिकों के लिए मजदूरी दर 237 रुपए प्रतिदिन है।