बेंगलूरु/दक्षिण भारत। कांग्रेस को मिले आयकर नोटिस और इस संबंध में उसके नेताओं की बयानबाजी को लेकर भाजपा के राज्यसभा सांसद लहर सिंह सिरोया ने शनिवार को विपक्षी पार्टी पर कई सवाल दागे। उन्होंने पूछा- 'कांग्रेस अपने आयकर रिटर्न में क्या छिपा रही है?'
सांसद ने अपने 'एक्स' (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट पर जारी वक्तव्य में कहा, 'मैं कोई सीए या वकील नहीं हूं, लेकिन मैंने कई वर्षों तक कर्नाटक में अपनी पार्टी के कोषाध्यक्ष के तौर पर काम किया है। मेरे पास कांग्रेस - जो उसको भेजे गए आयकर नोटिस को लेकर अपनी चालाकीपूर्ण भाषा में हंगामा खड़ा कर रही है - के लिए एक टिप्पणी समेत दो सामान्य सवाल हैं।
उन्होंने पूछा, 'ऐसा क्यों है कि आप अपनी आय का संशोधित रिटर्न दाखिल करना चाहते हैं? आयकर विभाग या न्यायाधिकरण और अदालत इसकी इजाजत क्यों नहीं दे रहे हैं? क्या नियम आपके खिलाफ काम करने के लिए नए बनाए गए हैं या ये ऐसे नियम हैं, जो हर किसी के लिए समान हैं?'
सांसद सिरोया ने पूछा, 'क्या कोई ऐसे फंड थे, जो कांग्रेस द्वारा घोषित नहीं किए गए थे और पार्टी के व्यक्तियों के छापों के दौरान पाए गए थे? क्या अब आप इन्हें कर-मुक्त बनाने के लिए सुविधाजनक, पूर्व प्रभाव से, पार्टी से संबंधित दिखाना चाहते हैं? क्या यही कारण है कि आप अपने रिटर्न को अत्यधिक व्यग्रता से संशोधित करना चाहते हैं?'
उन्होंने कहा, 'आयकर रिटर्न को लेकर कांग्रेस की समस्या नई नहीं है। साल 1997 में कांग्रेस द्वारा एचडी देवेगौड़ा सरकार से समर्थन वापस लेने का एक कारण क्या उनका आयकर रिटर्न भी था? फिर भी वे नहीं चाहते कि उन्हें कानून का पालन करने के लिए कहा जाए।'
सांसद सिरोया ने पूछा, 'क्या आप (कृपया) याद कर सकते हैं कि साल 1997 में वित्त मंत्री कौन थे? मैंने पिछले सत्र के दौरान अपने राज्यसभा भाषण में इसका जिक्र किया था।'