नई दिल्ली/दक्षिण भारत। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की केंद्रीय चुनाव समिति ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए शनिवार को अपने उम्मीदवारों की आठवीं सूची जारी की।
उसने ओडिशा के जाजपुर से डॉ. रबींद्र नारायण बोहरा, कंधमाल से सुकांत कुमार पाणिग्रही और कटक से भर्तृहरि को टिकट दिया है।
पार्टी ने इस बार गुरदासपुर से सन्नी देओल की जगह दिनेश सिंह बब्बू, अमृतसर से तरणजीत सिंह संधू, जालंधर से सुशील कुमार रिंकू, लुधियाना से रवनीत सिंह बिट्टू, फरीदकोट से हंसराज हंस और पटियाला से परनीत कौर पर दांव लगाया है।
भाजपा ने पश्चिम बंगाल की झारग्राम सीट से डॉ. प्रणत टुडू और बीरभूम से पूर्व आईपीएस देबाशीष धर को मैदान में उतारा है।