नई दिल्ली/दक्षिण भारत। दिल्ली की एक अदालत ने सोमवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 15 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
प्रवर्तन निदेशालय की हिरासत खत्म होने के बाद केजरीवाल को विशेष न्यायाधीश कावेरी बावेजा की अदालत में पेश किया गया।
ईडी ने केजरीवाल की 15 दिन की न्यायिक हिरासत की मांग करते हुए कहा था कि वे 'पूरी तरह से असहयोगी' हैं।
अदालत में प्रवेश करने से पहले पत्रकारों से बात करते हुए आप नेता ने कहा, 'प्रधानमंत्री जो कुछ भी कर रहे हैं (अपनी गिरफ्तारी का जिक्र करते हुए) वह देश के लिए अच्छा नहीं है।'
अदालत में 'आप' मंत्री आतिशी, सौरभ भारद्वाज और केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल मौजूद थे।
संघीय जांच एजेंसी ने इस मामले के सिलसिले में 21 मार्च को केजरीवाल को गिरफ्तार किया था। अगले दिन विशेष न्यायाधीश बावेजा ने उन्हें 28 मार्च तक ईडी की हिरासत में भेज दिया।
इसके बाद, अदालत ने ईडी की उस याचिका को स्वीकार कर लिया, जिसमें उनकी हिरासत में पूछताछ को चार दिन बढ़ाकर 1 अप्रैल तक करने का अनुरोध किया गया था।