नई दिल्ली/दक्षिण भारत। कांग्रेस ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए मंगलवार को 17 उम्मीदवारों की सूची जारी की। पार्टी ने आंध्र प्रदेश के काकीनाडा से एमएम पल्लम राजू, राजामुंदरी से गिडुगु रुद्र राजू, बपाटला से जीडी सीलम और कुरनूल से पीजी रामपुलैया यादव, कडपा से वाईएस शर्मिला रेड्डी को टिकट दिया है।
कांग्रेस ने बिहार के किशनगंज से मोहम्मद जावेद, कटिहार से तारिक अनवर, भागलपुर से अजीत शर्मा को उम्मीदवार बनाया है।
इसी तरह ओडिशा के बरगढ़ से संजय भोई, सुंदरगढ़ से जनार्दन देहुरी, बोलनगीर से मनोज मिश्रा, कालाहांडी से द्रौपदी माझी, नबरंगपुर से भुजबल माझी, कंधमाल से अमीरचंद नायक, बेरहामपुर से रश्मि रंजन पटनायक और कोरापुट से सप्तगिरि उल्का को टिकट दिया है।
पार्टी ने पश्चिम बंगाल की दार्जिलिंग सीट से डॉ. मुनीश तमांग को उम्मीदवार बनाया है।