त्रिशूर/दक्षिण भारत। यहां चलती ट्रेन से एक टीटीई को कथित तौर पर धक्का मारकर उसकी हत्या करने के आरोपी ओडिशा के प्रवासी श्रमिक को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
उसने बताया कि ओडिशा के गंजम के मूल निवासी आरोपी रजनीकांत को मंगलवार शाम को घटना के तुरंत बाद पास के पलक्कड़ जिले से हिरासत में ले लिया गया और आज उसकी गिरफ्तारी दर्ज की गई। वह ट्रेन में बिना टिकट यात्रा कर रहा था।
पुलिस ने कहा कि यह घटना एर्नाकुलम से चलकर पटना जाने वाली ट्रेन में हुई।
पुलिस ने घटना पर त्वरित कार्रवाई की और आरोपी यात्री को पलक्कड़ में पकड़ लिया।
रेलवे अधिकारियों ने कहा कि यात्री ने टिकट संबंधी पूछताछ किए जाने पर टीटीई विनोद को चलती ट्रेन से धक्का मार दिया था। विनोद ने कुछ फिल्मों में भी भूमिकाएं निभाई थीं।