हैदराबाद/दक्षिण भारत। तेलुगु देशम पार्टी ने तेलंगाना में आगामी लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है। यहां पार्टी को अभी भी यह फैसला नहीं करना है कि राज्य में किसे समर्थन दिया जाए। हालांकि पड़ोसी राज्य आंध्र प्रदेश में वह राजग का हिस्सा है। पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने यह जानकारी दी है।
हालांकि, तेदेपा प्रवक्ता ज्योत्सना तिरुनगरी ने कहा कि पार्टी इस साल जून या जुलाई में होने वाले स्थानीय निकाय चुनाव लड़कर अपनी राजनीतिक पारी फिर से शुरू करेगी।
उन्होंने कहा, 'हालांकि हम राजग का हिस्सा हैं, लेकिन तेलंगाना में लोकसभा चुनाव नहीं लड़ रहे हैं।'
प्रवक्ता ने बताया, 'तेलंगाना में आगामी चुनावों में किसे समर्थन देना है, इसका फैसला पार्टी का वरिष्ठ नेतृत्व करेगा।'
तेदेपा की राजनीतिक यात्रा पिछले कुछ वर्षों से 'प्रतिकूल मौसम' का सामना कर रही है। तेदेपा प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू को भ्रष्टाचार के एक मामले में आंध्र प्रदेश पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद स्थिति और प्रतिकूल हो गई थी।