अलवर/दक्षिण भारत। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने शनिवार को राजस्थान के अलवर में जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर खूब शब्दबाण छोड़े। उन्होंने अपने संबोधन में वीरभूमि की माताओं और वीरांगनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस ने 'वन रैंक, वन पेंशन' का वादा किया था, लेकिन उसे पूरा नहीं किया। साल 2014 में जब मोदी को देश का प्रधानमंत्री बनाया, तब उन्होंने यह वादा पूरा कर देश के जवानों और उनके परिवारों का सम्मान किया।
शाह ने कहा कि बीते 10 वर्षों में मोदी ने असंभव दिख रहे कार्यों को पूरा किया है। मोदी के पास 10 वर्षों का रिकॉर्ड है और आने वाले 25 वर्षों की प्लानिंग है। इसलिए इस बार के चुनाव में मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाना है।
शाह ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष खरगे यहां आकर कहते हैं कि कश्मीर से राजस्थान के लोगों को क्या लेना-देना है? क्या कश्मीर राजस्थान का नहीं है? कांग्रेस पार्टी इतने वर्षों से वोटबैंक के लालच में धारा-370 को संभाल कर बैठी थी। मोदी ने 5 अगस्त, 2019 को धारा-370 को समाप्त कर कश्मीर में तिरंगा फहराया।
शाह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी नदियों को जोड़ने का विरोध करती है। आप घबराना मत! मैं आपसे वादा करता हूं कि ईस्टर्न राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट यहां आएगा और पूरे अलवर में पानी पहुंचेगा। कांग्रेस पार्टी झूठ फैला रही है कि ईस्टर्न राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट से अलवर को पानी नहीं मिलेगा। मैं आपसे कह रहा हूं कि हर एक गांव में, हर एक घर में पानी पहुंचेगा। यह मोदी की गारंटी है।
शाह ने कहा कि मोदी ने 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ' का अभियान चलाया। जिस कारण से बेटियों की जन्म दर में और बेटियों की पढ़ाई-लिखाई में वद्धि हुई है। कांग्रेस एक ही नारा लेकर चलती है, 'बेटा बचाओ-पीएम बनाओ'।
शाह ने कहा कि सोनिया गांधी का पूरा ध्यान राहुल बाबा को पीएम बनाने में है, आपके बेटे- बेटियों का भविष्य बनाने में नहीं है। राहुल बाबा ऐसा यान है, जो 20 बार लॉन्च हुआ, मगर हर बार लॉन्चिंग फेल हुई है। अब ऐसी स्थिति आ गई है कि राहुल बाबा को लॉन्च करते-करते कांग्रेस लॉन्च नहीं हो पा रही है।