लाहौर/दक्षिण भारत। कथित जासूसी के आरोप में पाकिस्तान की जेल में वर्षों कैद रहे भारतीय नागरिक सरबजीत सिंह के हत्यारे को किसी ने मौत के घाट उतार दिया है।
विभिन्न मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, पाकिस्तानी अंडरवर्ल्ड डॉन अमीर सरफराज की रविवार को लाहौर में दो अज्ञात लोगों ने गोलियां मारकर हत्या कर दी।
बता दें कि अमीर सरफराज उर्फ तांबा पाक का कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन था, जो खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए भी काम करता था। इस पड़ोसी देश में हाल में 'अज्ञात हमलावर' काफी सक्रिय हैं, जिन्होंने पहले भी ऐसे कई तत्त्वों को मौत के घाट उतारा है।
अमीर सरफराज लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) संस्थापक हाफिज सईद का करीबी था। सूत्रों के अनुसार, पाकिस्तान में लाहौर के इस्लामपुरा इलाके में मोटरसाइकिल सवार हमलावरों ने अमीर सरफराज पर हमला किया था। इसके बाद उसे गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।
जब सरबजीत सिंह पाकिस्तानी जेल में थे, तब अमीर सरफराज और उसके कुछ साथियों ने अचानक उन पर हमला बोला था। इसके बाद सरबजीत ने दम तोड़ दिया था। विशेषज्ञों का मानना है कि आईएसआई ने सरबजीत की हत्या की साजिश रची थी।
इस घटना के बाद अमीर सरफराज पर मामला दर्ज हुआ था, लेकिन पाकिस्तानी अदालत ने सबूतों की कमी का हवाला देते हुए उसे बरी कर दिया था। अब 'अज्ञात हमलावरों' ने उसे मार गिराया।