वायनाड/दक्षिण भारत। वरिष्ठ कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को केरल के वायनाड में चुनाव प्रचार करते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर खूब हमला बोला।
राहुल ने कहा कि वायनाड का हर एक व्यक्ति मेरे लिए परिवार जैसा है।
राहुल ने आरोप लगाया कि भाजपा और प्रधानमंत्री (नरेंद्र मोदी) कहते हैं, 'एक राष्ट्र, एक भाषा, एक नेता'। यह हमारे देश की बुनियादी ग़लतफ़हमी है। एक ही नेता क्यों?
राहुल ने कहा कि उनके और हमारे बीच यही मुख्य अंतर है। हम अपने लोगों के दिल की बात सुनना चाहते हैं।
राहुल ने कहा कि (हम) उनकी मान्यताओं, संस्कृति, भाषा और धर्म का सम्मान करना चाहते हैं, जबकि वे (भाजपा) ऊपर से कुछ थोपना चाहते हैं।
राहुल ने कहा कि भारत फूलों के गुलदस्ते की तरह है और हर फूल का सम्मान किया जाना चाहिए, क्योंकि हर फूल गुलदस्ते की सुंदरता को बढ़ावा देता है।
राहुल ने कहा कि हमने अपने घोषणापत्र में स्पष्ट रूप से कहा है कि हम भारत के किसानों को पूरे देश में एक गारंटीकृत कानूनी एमएसपी देने जा रहे हैं।