नई दिल्ली/दक्षिण भारत। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की केंद्रीय चुनाव समिति ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की 12वीं सूची जारी की। इसमें उसने महाराष्ट्र के सतारा से उदयनराजे भोंसले के नाम को स्वीकृति दी है।
इसी तरह, पंजाब के खडूर साहिब से मंजीत सिंह मन्ना, होशियारपुर से अनिता सोमप्रकाश, बठिंडा से पूर्व आईएएस अधिकारी परमपाल कौर सिद्धू को टिकट दिया गया है।
भाजपा ने उत्तर प्रदेश की फिरोजाबाद सीट से विश्वदीप सिंह और देवरिया सीट से शशांक मणि त्रिपाठी को उतारा है।
पश्चिम बंगाल की डायमंड हार्बर सीट से अभिजीत दास बॉबी को टिकट दिया गया है।