कांकेर/दक्षिण भारत। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में मंगलवार को सुरक्षाकर्मियों के साथ मुठभेड़ में कम से कम 18 नक्सली मारे गए। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने यह जानकारी दी है।
राज्य पुलिस ने कहा कि भीषण गोलीबारी में तीन सुरक्षाकर्मी घायल हो गए और मौके से बड़ी मात्रा में हथियार भी बरामद हुए हैं।
बीएसएफ की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि छोटेबेठिया पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत बीनागुंडा और कोरोनार गांवों के बीच हापाटोला जंगल में दोपहर करीब 2 बजे गोलीबारी हुई, जब सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और राज्य पुलिस के जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) की एक संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी।
उग्रवाद विरोधी अभियानों के लिए बीएसएफ को कांकेर जिले में बड़े पैमाने पर तैनात किया गया है।
मुठभेड़ स्थल से 18 माओवादी कैडरों के शव बरामद किए गए। मौके से सात एके सीरीज राइफलें और तीन लाइट मशीन गन भी बरामद की गईं।
बयान में कहा गया, मुठभेड़ में बीएसएफ के एक जवान के पैर में गोली लगी और वह खतरे से बाहर बताया जा रहा है।
छत्तीसगढ़ पुलिस ने कहा कि गोलीबारी में तीन सुरक्षाकर्मी घायल हो गए और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा है।