Dakshin Bharat Rashtramat

टेस्ला के सीईओ एलन मस्क के भारत दौरे के बारे में आई बड़ी खबर

मस्क ने इस महीने की शुरुआत में अपनी प्रस्तावित भारत यात्रा की पुष्टि करते हुए कहा था कि ...

 टेस्ला के सीईओ एलन मस्क के भारत दौरे के बारे में आई बड़ी खबर
Photo: @elonmusk X account

नई दिल्ली/दक्षिण भारत। टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने शनिवार को कहा कि कंपनी के भारी दायित्वों के कारण उनकी भारत यात्रा में देरी हो रही है।

मस्क, जो अप्रैल के चौथे सप्ताह में भारत आने वाले थे, ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, 'दुर्भाग्य से, टेस्ला के बहुत भारी दायित्वों के कारण भारत-यात्रा में देरी हुई, लेकिन मैं इस वर्ष यात्रा के लिए बहुत उत्सुक हूं।'

मस्क ने इस महीने की शुरुआत में अपनी प्रस्तावित भारत यात्रा की पुष्टि करते हुए कहा था कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने के लिए उत्सुक हैं।

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, इस यात्रा में इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) निर्माता के लिए दक्षिण एशियाई बाजार में प्रवेश करने की योजना की घोषणा शामिल होनी थी।

जब टेस्ला मंगलवार को बिक्री में गिरावट, चीनी ईवी निर्माताओं से बढ़ती प्रतिस्पर्धा और प्रमुख भविष्य के टेस्ला उत्पादों के भाग्य के बारे में तिमाही नतीजों की घोषणा करेगा तो मस्क को विश्लेषकों के कठिन सवालों का सामना करने की उम्मीद है।

About The Author: News Desk

News Desk Picture