हुब्बली: नेहा की हत्या के आरोपी फैयाज के पिता ने कहा- ऐसी सजा मिलनी चाहिए, ताकि ...

सुबानी ने कहा कि वे और उनकी पत्नी पिछले छह साल से अलग रह रहे हैं

नेहा की अपने पिता के साथ एक तस्वीर। साभार: niranjan.hiremath.75 फेसबुक अकाउंट से।

हुब्बली/दक्षिण भारत। कर्नाटक के हुब्बली में एक कॉलेज परिसर के अंदर कांग्रेस पार्षद की बेटी नेहा की हत्या के आरोपी 23 वर्षीय युवक फैयाज के पिता ने अपने बेटे के लिए सख्त सजा की मांग करते हुए पीड़ित परिवार से माफी मांगी है और कहा है कि उनके बेटे को अधिकतम सजा दी जानी चाहिए। 

स्कूल शिक्षक और फैयाज के पिता बाबा साहेब सुबानी ने मीडिया को बताया कि उन्हें घटना के बारे में गुरुवार शाम 6 बजे के आसपास पता चला और वे अपने बेटे की हरकत से पूरी तरह हैरान हैं और टूट गए हैं।

सुबानी ने कहा कि उसे (फैयाज को) ऐसी सजा मिलनी चाहिए कि भविष्य में कोई ऐसा करने की हिम्मत न कर सके। मैं हाथ जोड़कर नेहा के परिवार वालों से माफी मांगता हूं। वह मेरी बेटी की तरह थी।

सुबानी ने कहा कि वे और उनकी पत्नी पिछले छह साल से अलग रह रहे हैं और फैयाज अपनी मां के साथ रहता था। जब भी उसे पैसे की जरूरत होती थी तो वह उनसे मांगता था। उन्होंने आखिरी बार अपने बेटे से करीब तीन महीने पहले बात की थी।

About The Author: News Desk