हुब्बली: नेहा की हत्या के विरोध में मुस्लिम संगठनों ने किया बंद का आह्वान

नेहा के परिवार के साथ एकजुटता दिखाएगा मुस्लिम समुदाय

साभार: niranjan.hiremath.75 फेसबुक अकाउंट से।

धारवाड़/दक्षिण भारत। हुब्बली में 23 वर्षीया कॉलेज छात्रा नेहा हिरेमठ की हत्या की निंदा करते हुए यहां मुस्लिम संगठनों ने सोमवार को 'बंद' का आह्वान किया है।

धारवाड़ स्थित अंजुमन-ए-इस्लाम के अध्यक्ष इस्माइल तमतगर ने कहा कि मुस्लिम समुदाय के सभी व्यवसायी नेहा हिरेमठ के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करने और क्रूर घटना का विरोध करने के लिए कल (सोमवार) सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक बंद रखेंगे।

तमतगर ने कहा, 'कल हम बंद रखेंगे। (नेहा हिरेमठ की) मृत्यु पर शोक व्यक्त करने और उनके परिवार के साथ अपनी एकजुटता दिखाने के लिए दुकानें, गैरेज वर्कशॉप, फल विक्रेता, बैंक, संस्थान बंद रहेंगे। हम अपनी दुकानों पर 'जस्टिस फॉर नेहा' स्टिकर लगाएंगे।'

पुलिस टीम की सराहना की

हुब्बली-धारवाड़ शहर की पुलिस आयुक्त रेणुका सुकुमार ने नेहा हिरेमठ की हत्या के मामले में आरोपी को सफलतापूर्वक पकड़ने वाली पुलिस टीम की सराहना की है।

कांग्रेस पार्षद निरंजन हिरेमठ की बेटी नेहा हिरेमठ की उसके पूर्व सहपाठी फैयाज ने कॉलेज में चाकू मारकर हत्या कर दी, जिसके बाद पुलिस ने अपराध के एक घंटे के भीतर आरोपी को पकड़ लिया था।

सुकुमार ने टीम के हर सदस्य को प्रशंसा-पत्र के अलावा नकद पुरस्कार के रूप में 25,000 रुपए भी दिए।

About The Author: News Desk